आपने कार या बस को धक्का देकर शुरु करने की बात तो सुनी होगी। लेकिन क्या आपने कभी ट्रेन को धक्का देने की बात सुनी है?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा हुआ है भारत पाकिस्तान की सीमा पर जहां पाक की सीमा में प्रवेश करने वाले रेलवे ट्रैक पर ठीक दो स्टेशनों के बीच इंजन फेल होने पर एक ट्रेन फंस गई। उसे हटाने के लिए दूसरा इंजन भारत की तरफ से इस सिंगल ट्रैक पर लाना संभव नहीं था।
रेलवे को जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो यात्रियों ने ही रास्ता निकाल लिया। सभी यात्रियों ने तय किया कि ट्रेन को धक्का देकर वे डेड एंड तक पहुंचा देंगे। सभी यात्री उतरे और धक्का देकर ट्रेन को डेड एंड तक पहुंचा दिया।
गौरतलब है कि बाड़मेर से मुनाबाव होकर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने वाला रेलवे ट्रैक सिंगल है।