कोलकाता में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबले पर आशंका के बादल छा गए हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के साथ मैच का विरोध कर रही एंटी टेररिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया (ATFI) नामक संस्था ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर धमकी दी है कि अगर मेहमान टीम यहां खेलेगी तो इडेन गार्डेन्स का पिच खोद दिया जाएगा।
संगठन के अध्यक्ष वीरेन्द्र शांडिल्य ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि पाकिस्तान का भारत की सरजमीं पर खेलना शहीदों का अपमान है।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में खेला जाने वाले मैच का स्थान बदल कर कोलकाता कर दिया गया था। वहां पूर्व सैनिकों और कुछ दूसरे संगठनों ने इस मैच का जबर्दस्त विरोध किया था।
वहीं कथित तौर पर सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलने का बहाना बना रही पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए शनिवार रात कोलकाता पहुंच रही है।