भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज दुनिया की नंबर वन महिला क्रिकेटर बनने जा रही हैं। फिलहाल मिताली आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग। 774 अंकों के साथ मिताली मेग से महज पांच अंक पीछे हैं।
इस विश्व कप में मिताली ने सात मैचों में 356 रन बनाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इसी सिरीज में मिताली ने अपने 6 हजार रन पूरे किए हैं।
नंबर वन की पोजिशन के लिए उनके और मेग के बीच का फासला अब कम होता दिख रहा है। फिलहाल मिताली एक मात्र भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईसीसी की टॉप-10 रैंकिंग में अपनी जगह बनाई हुई है।
महिला गेंदबाजों की रैंकिंग में झूलन गोस्वामी छठे नंबर पर हैं। वहीं एकता बिष्ट सातवीं रैंकिंग पर चली गई हैं। विश्व कप के दौरान दोनों खिलाड़ियों की रैंकिंग गिरी है।
वहीं, टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया लगातार नंबर बन बनी हुई है। न्यूजीलैंड दूसरे और भारतीय टीम चौथे नंबर पर है।