बॉलीवुड हमेशा से क्रिकेटरों को आकर्षित करता रहा है। विशेषकर अभिनेत्रियों के दीवाने क्रिकेटरों की कमी नहीं है। किसी न किसी खिलाड़ी की पसंदीदा एक्ट्रेस तो होती ही है जिसपर उन्हें क्रश होता है।
इन्हीं में से एक भारतीय टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव भी हैं, जिन्हें एक बॉलीवुड अदाकारा पर क्रश है और वह उनके बहुत बड़े फैन भी है।
कुलदीप ने अपने क्रश के बारे में स्पष्ट रूप से बता दिया है। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड की चिट्टियां कलाइयां वाली अभिनेत्री उनकी पहली पसंद हैं और वो उनकी सभी फ़िल्में देखते हैं।
जी हाँ, बॉलीवुड की जिस हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस पर कुलदीप का दिल आया हैं उनका नाम हैं जैकलीन फर्नांडिस ।
गौरतलब है कि कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे हैं और लगातार बेहतर खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन भी किया।
जैकलिन को कुलदीप कुछ ज्यादा ही फॉलो करते हैं। ये मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। बता दें कि जैकलिन मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी है और बॉलीवुड में एक्टिव हैं।
अपने एक इंटरव्यू के दौरान कुलदीप ने कहा कि वे जैकलिन के बहुत बड़े फैन हैं और उनको पसंद करते हैं। हालांकि, अभी तक जैकलिन की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है।