जब नकल की बात आती है तब चीन का जिक्र आता है। माना जाता है कि चीन नकल करने में आगे है। इन्टरनेट के शुरुआती दौर में कई कहानियां, तस्वीरें बड़े पैमाने पर शेयर की जाती रहीं थीं, जिनसे यह पता चलता था कि नकली चीजों के निर्माण और विपणन में आगे है। चाहे नकली आईफोन हो या फिर किसी सोशल मीडिया का क्लोन, चीन ने हमेशा बड़े ब्रांड्स को कॉपी किया है।
यहां तक कि चीन में पश्चिम देशों के इमारतों की प्रतिकृतियां भी खड़ी हो गई हैं।

wp
चीन में आइफिल टावर की प्रतिकृति।
चीन में लंदन की प्रतिकृति।

bebee
चीन में भी एक लंदन है।
हालांकि, अब भारत भी चीन के नक्शे-कदम पर ही चल निकला है। लोकप्रिय ब्रांड्स की नकल करने में हम भारतीयों का भी जवाब नहीं है। लोकप्रिय ब्रांड्स जैसे एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, नाइकी, जॉनी वॉकर, केएफसी की नकल धड़ल्ले से की जा रही है। हमम अपने पाठकों के लिए कुछ ऐसी सामग्री लेकर आए हैं, जिससे आपको हमारी बातों पर यकीन हो जाएगा।
ये तस्वीरें फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप तक पर बड़े पैमाने पर शेयर की जा रही हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि ये तस्वीरें कब और कहां अपलोड की गईं। इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।