प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज फुटबॉल के खेल को गांव-गांव और गली-गली तक पहुंचाने की कवायद की। रेडियो कार्यक्रम मन की बात पर ईस्टर की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि फीफा में भारत की रैंकिंग इतनी नीचे है कि मेरी बोलने की हिम्मत नहीं हो रही है।
गौरतलब है कि भारत वर्ष 2017 में फीफा अंडर 17 विश्व कप की मेज़बानी करने जा रहा है।
मन की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि देश का हर नौजवान FIFA 2017 अंडर 17 विश्व कप का एम्बेसडर बने।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों में युवाओं की रुचि बढ़े और वह इनमें आगे बढ़ें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में क्रिकेट की तरह अब फुटबॉल, हॉकी, टेनिस और कबड्डी का एक मूड बनता जा रहा है।
मन की बात में खेलों पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को आज टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के अहम मुकाबले का इन्तजार है। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को शुभकामनाएं भी दीं।
रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आज 18वां प्रसारण था।